CITYSAMCHARDIGITAL's profile picture
CITYSAMCHARDIGITAL
media

Sept. 9, 2025, 2:15 a.m.
likes

CITYSAMCHARDIGITAL's Other Uploads

image thumbnail

Views: 21

करोड़ों की गड़बड़ी पर डीएम का डंडा : दोषी अफसर–कर्मचारी और प्रधानों पर गिरेगी गाज ग्राम निधि-6 में हेराफेरी उजागर, वसूली न होने पर होगी एफआईआर संत कबीर नगर। स्वच्छता मद के खाते से करोड़ों की हेराफेरी का मामला अब जिलाधिकारी आलोक कुमार की कड़ी कार्रवाई की जद में आ गया है। त्रिस्तरीय जांच समिति और सीडीओ की आख्या में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होते ही डीएम ने तत्कालीन अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों पर शिकंजा कसते हुए विभागीय कार्यवाही, वसूली और एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। डीएम के कड़े निर्देश सरकारी धन का करोड़ों का अनियमित हस्तांतरण और आहरण साबित। तत्कालीन सचिव शिवप्रकाश सिंह पर रोक के बावजूद फर्मों को भुगतान का गंभीर आरोप, कार्रवाई फिर होगी जीवित। बिना काम कराए गबन की नियत से दी गई रकम सात दिन में वसूली, अन्यथा होगी एफआईआर। 30 ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि-6 में न जमा की गई राशि पर प्रधानों व सचिवों पर गिरेगी गाज। तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी पर शासन को भेजा जाएगा पत्र। सभी 09 ब्लॉकों के एडीओ पंचायत पर विभागीय जांच, जांच अधिकारी होंगे एडीएम (न्यायिक)। दोषी फर्में होंगी ब्लैकलिस्ट, धनराशि वसूली जाएगी। दोषी पटल सहायक पर सेवा से पदच्युत करने का प्रस्ताव। --- ब्लॉकवार सचिवों की जांच सूची 👉 विकासखंड खलीलाबाद सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – अनिल कुमार सिंह, कौशल कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, अनिल सिंह, आनन्द कुमार, कमलेशपति त्रिपाठी, किशन कुमार। जांच अधिकारी – एएसडीएम (खलीलाबाद) हृदय राम तिवारी। 👉 विकासखंड सेमरियावां सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – मोहम्मद अफजल, श्रीमती सुनीता मिश्रा। जांच अधिकारी – एएसडीएम सुधीर कुमार। 👉 विकासखंड सांथा सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – आनन्द कुमार। जांच अधिकारी – एएसडीएम सुधीर कुमार। 👉 विकासखंड बेलहरकला सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – सुशील सिंह, चंदन सिंह। जांच अधिकारी – एएसडीएम रविकान्त चौबे। 👉 विकासखंड बघौली सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – श्रीमती कंचन मिश्रा, शिवमूरत मौर्या। जांच अधिकारी – एएसडीएम सुधीर कुमार। 👉 विकासखंड पौली सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – आनन्द कुमार। जांच अधिकारी – एएसडीएम रविकान्त चौबे। 👉 विकासखंड हैंसर बाजार सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी – शैलजा मिश्रा। जांच अधिकारी – एएसडीएम रविकान्त चौबे। --- डीएम का सख्त संदेश डीएम आलोक कुमार ने साफ चेताया – > “गबन और वित्तीय अनियमितता में शामिल किसी भी अधिकारी–कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। जांच अधिकारी तय समय—दो माह—के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें।” --- ⚡यह कार्रवाई जिले में पहली बार इतनी बड़ी धनराशि की अनियमितता पर सीधा शिकंजा कसने के तौर पर देखी जा रही है।

image thumbnail

Views: 20

image thumbnail

Views: 53

खबरें को बारीकी से

image thumbnail

Views: 26

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद का आरोप 10% कमीशन की भेंट चढ़ी 85 कार्ययोजनाएं। सीएम आदेशों के बावजूद लटका सेमरियावां ब्लॉक का विकास। ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने डीएम को पत्र देते हुए अनशन की दी चेतावनी। #संतकबीरनगर। चार साल से ठप पड़ी सेमरियावां ब्लॉक की 85 विकास परियोजनाएँ आखिर कब शुरू होंगी? यह सवाल अब पूरे क्षेत्र की जनता का गुस्सा बन चुका है। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मजहरुन्निशाँ ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (लो०नि०वि०) संतकबीरनगर ने उनके पुत्र एवं प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद से 10% कमीशन (टीएस मनी) की माँग की। कमीशन न मिलने पर विभाग ने 85 में से सिर्फ 12 परियोजनाओं को मंजूरी दी, 24 परियोजनाओं पर दोबारा आपत्ति ठोक दी और 49 परियोजनाओं की फाइलें तो देखी तक नहीं। सीएम आदेश भी ठंडे बस्ते में! ब्लॉक प्रमुख ने सीएम योगी आदित्यनाथ के 17 अप्रैल, 16 जून, 30 जुलाई और 17 अगस्त 2025 के आदेशों का हवाला दिया और कहा कि, “जब खुद मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन नहीं हो रहा तो फिर जनता किससे न्याय की उम्मीद करे?” भूख हड़ताल और आमरण अनशन की चेतावनी मजहरुन्निशाँ ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल सभी 85 परियोजनाओं को तकनीकी स्वीकृति (टीएस) देकर टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे क्षेत्र की जनता के साथ भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगी। उन्होंने कहा कि, “अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।” जनता में आक्रोश – विकास को रोका क्यों जा रहा? क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लो०नि०वि० की लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार की वजह से सेमरियावां का विकास चार साल से अधर में लटका है। जबकि सीएम लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं, वहीं विभागीय अधिकारी आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

image thumbnail

Views: 33

प्रधानमंत्री आवास घोटाला: करोड़पति देवी ने बिना घर बनाए ही निकला 1.20 लाख की किस्त, कार्रवाई की मांग संतकबीरनगर। जनपद के विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत बघुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीण बृजेन्द्र कुमार पुत्र श्री मुन्नीलाल निवासी ग्राम-बघुआ ने जिला अधिकारी को लिखे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत बघुआ की निवासी करोड़पति देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिना घर बनाए ही ₹1,20,000/- की किस्त राशि उठा ली। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस प्रकरण में केवल लाभार्थी ही नहीं बल्कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी भी सम्मिलित हैं। इस घोटाले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने और ₹1,20,000/- की रिकवरी कराने की मांग की गई है। 18 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने 01 अगस्त 2025 को स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत शपथ पत्र एवं साक्ष्यों सहित शिकायती पत्र जिला अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से सौंपा था। बावजूद इसके 18 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। जांच समिति से जांच की मांग शिकायतकर्ता ने अनुस्मारक पत्र के माध्यम से पुनः अनुरोध किया है कि इस मामले की संयुक्त जांच समिति से जांच कराई जाए और जांच की सूचना उन्हें कम से कम 5 दिन पूर्व दी जाए ताकि वे अपना पक्ष रख सकें।

image thumbnail

Views: 27

सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबर का नगर पंचायत मगहर ने किया खंडन अफवाहों पर न दे ध्यान नगर के विकास के लिए आए हर एक पैसे विकास में होगे खर्च - नूरुजमा अंसारी चेयर मैंन प्रतिनिधि मगहर (संतकबीरनगर)। नगर पंचायत मगहर ने सोशल मीडिया पर पंचवटी शिव मंदिर क्षेत्र में ‘वंदन योजना’ से संबंधित चल रही अफवाहों का खंडन किया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा तथ्यों से परे एवं भ्रामक खबरें प्रसारित कर नगर पंचायत की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर पंचायत के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की ‘वंदन योजना’ के तहत नगर पंचायत मगहर में स्थित प्राचीन पंचवटी शिव मंदिर परिसर में अवस्थापना व सौंदर्यीकरण कार्य कराए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सीसी रोड, घाट निर्माण, यात्री निवास, बेंच, प्रकाश व्यवस्था, इंटरलॉकिंग तथा अन्य सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 100 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। शासनादेश संख्या 104/9-1-2025/001.comp.no.1852781, दिनांक 07 जनवरी 2025, नगर विकास अनुभाग-1 लखनऊ के तहत यह राशि जारी की गई है। धनराशि जिलाधिकारी संतकबीरनगर के माध्यम से दो किस्तों में नगर पंचायत को दी जाएगी। प्रथम किस्त की राशि के 75 प्रतिशत व्यय एवं कार्य की गुणवत्ता रिपोर्ट व फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के बाद ही शेष राशि जारी होगी। नगर पंचायत के अनुसार कार्य का आदेश पहले ही निर्गत किया जा चुका है और वर्तमान में यात्री निवास निर्माण कार्य प्रारंभ होकर प्रगति पर है। नगर पंचायत ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरें निराधार हैं और पंचवटी शिव मंदिर परिसर के विकास कार्य पारदर्शी ढंग से संचालित हो रहे हैं।

image thumbnail

Views: 30

संतकबीरनगर में आयुष सिंह हत्याकांड का खुलासा, 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आयुष सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, महिन्द्रा थार गाड़ी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मंगलवार को काला गेट मगहर कबीर चौरा के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते: 1. शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर। 2. आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती। 3. सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती। घटना का विवरण: 18 अगस्त की रात करीब 9 बजे बड़ी पटखौली निवासी आयुष प्रताप सिंह (23) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चाचा रविप्रकाश सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर राज ग्लोबल अकैडमिक गोरखपुर-बस्ती हाईवे के पास थार गाड़ी में विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आदर्श शुक्ला ने पिस्टल से आयुष सिंह को गोली मार दी। इसके बाद तीनों अभियुक्त घायल आयुष को थार से जिला अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराकर फरार हो गए। बरामदगी: 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस। 01 महिन्द्रा थार (रजिस्ट्रेशन नं. UP 58 AK 9111)। 03 एंड्रायड मोबाइल फोन। गिरफ्तारी टीम: कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 राजेश दूबे, उ0नि0 संजय यादव, उ0नि0 अशोक दूबे, हे0का0 पप्पू सिंह व का0 विशाल सिंह।

video thumbnail

Views: 51