ईसीसी एजुकेटर भर्ती में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा पत्र खलीलाबाद में दर्जनों अभ्यर्थियों ने बुधवार दोपहर 12 बजे जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ईसीसी एजुकेटर भर्ती में पारदर्शिता की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में जिम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही बरती है। मेरिट के आधार पर चयन सूची न बनाकर मनमाने तरीके से सूची तैयार की गई, जिससे किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है। अभ्यर्थियों ने डीएम से भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया की जांच कराने और मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित करने की अपील की है।