नेदुला बाईपास–गोला बाजार मार्ग का निर्माण शीघ्र कराने की मांग, नगरवासियों ने एडीएम को सौंपा पत्र खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र में नेदुला बाईपास से गोला बाजार मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर 12:30 बजे नगरवासियों ने BJP नगर अध्यक्ष जसविंदर पाल उर्फ जज्जी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। लोगों ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन अतिक्रमण और अधूरे निर्माण के कारण सड़क आधी बनी रह गई है, जिससे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। एडीएम ने आश्वासन दिया कि शेष सड़क कार्य शीघ्र पूरा करा दिया जाएगा।