सीकरी में खुली साधन सहकारी समिति से किसानों को मिली बड़ी राहत। मास्टर रामसुरेश चौरसिया (जिले के गांधी)का आंदोलन लाया रंग। #संतकबीरनगर। सिकरी नया पंचायत के किसानों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे समय से जर्जर हालत में बंद पड़ी साधन सहकारी समिति सिकरी को आखिरकार 14 साल बाद पुनः चालू कर दिया गया। एआर कोऑपरेटिव आनंद कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने संयुक्त रूप से समिति का शुभारंभ किया। 2011 से बंद पड़ी इस समिति के कारण किसानों को खाद एवं बीज के लिए कई किलोमीटर दूर बाजारों में जाना पड़ता था। समय पर खाद न मिलने के कारण खेती पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। समिति के जीर्णोद्धार और पुनः संचालन से अब इन सभी समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है। जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया ने कहा— “यह किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत है। वर्षों से बंद पड़ी समिति को चालू कराने के लिए मैंने लगातार प्रयास किया और जिलाधिकारी से गुहार लगाई। आज यह समिति दोबारा किसानों के उपयोग में आ रही है, यह अपने आप में ऐतिहासिक क्षण है।” वहीं एआर कोऑपरेटिव आनंद कुमार मिश्रा ने उद्घाटन के दौरान अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा— “सिकरी पंचायत के किसानों ने मुझे इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनाया, यह मेरे लिए गर्व की बात है। समिति के पुनः संचालन से किसानों को न सिर्फ खाद और बीज आसानी से मिलेंगे, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा।” समिति के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद रहे, जिनमें राम रूप चौधरी, बालवीर चौरसिया, अभय यादव, राजेंद्र चौरसिया, रामजन्म चौहान, अली हुसैन (पूर्व प्रधान), नीरज यादव, अंकुश अग्रहरि, वीरेंद्र चौधरी, मुलायम यादव, वृंदावन चौरसिया, अजय कुमार, अजीत यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। कुल मिलाकर, 14 वर्ष बाद साधन सहकारी समिति का पुनः संचालन किसानों के लिए नई उम्मीद और बड़ी राहत लेकर आया है।