Pankaj's profile picture
Pankaj
media

सूर्या हॉस्पिटल में गैस्ट्रो और न्यूरो विशेषज्ञों की OPD शुरू जिले ही नहीं, पूरे पूर्वांचल के मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज ​संतकबीरनगर। जनपद वासियों के लिए सूर्या हॉस्पिटल से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अब गैस्ट्रो (लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग) और न्यूरो (तंत्रिका तंत्र/मस्तिष्क संबंधी रोग) से पीड़ित मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सूर्या हॉस्पिटल ने इन दो महत्वपूर्ण चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएँ शुरू की हैं। ​गैस्ट्रो विशेषज्ञ की साप्ताहिक सेवा ​लिवर, पेनक्रियाज, पित्त एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. राय अब सूर्या हॉस्पिटल में अपनी सेवाएँ देंगे। डॉ. राय ने बताया कि लिवर, पेनक्रियाज सहित पेट संबंधित सभी बीमारियों का अस्पताल पर बेहतर इलाज किया जाएगा। ​उपलब्धता: डॉ. बी.आर. राय प्रत्येक शनिवार को सूर्या हॉस्पिटल में मरीजों को देखेंगे। न्यूरो सर्जन महीने में दो बार देंगे सेवा ​वही, न्यूरो सर्जन डॉ. सुरजीत सिंह भी महीने में दो बार अस्पताल पर पहुँचकर मरीजों को अपनी सेवा देंगे। ​उपलब्धता: डॉ. सुरजीत सिंह महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सूर्या अस्पताल पर पहुँचेंगे।​न्यूरो सर्जन ने आश्वासन दिया कि मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए महीने के पहले और तीसरे शनिवार को अस्पताल में ओपीडी लगेगी, जिससे विभिन्न रोगों से संबंधित मरीज अपना इलाज सुनिश्चित कर सकते हैं। ​अस्पताल का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ​दोनों डॉक्टरों ने अस्पताल पर पहुँचकर सभी सुविधाओं की जानकारी ली और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ​अस्पताल के एमडी डॉ. उदय ने इस पहल पर कहा कि सूर्या हॉस्पिटल खोलने का एकमात्र उद्देश्य जिले ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि इन विशेषज्ञों के आने से गैस्ट्रो और न्यूरो संबंधी सभी बीमारियों का इलाज बेहतर तरीके से करना संभव हो सकेगा।​इस नई सुविधा से जनपद और आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। विभिन्न रोगों से संबंधित मरीज अब अस्पताल पर पहुंचकर अपना बेहतर इलाज सुनिश्चित कर सकते हैं। राकेश चतुर्वेदी यूथ ब्रिगेड Rakesh Chaturvedi

Nov. 6, 2025, 4:15 p.m.
likes

Pankaj's Other Uploads

image thumbnail

Views: 16

https://www.abplive.com/