
CITYSAMCHARDIGITAL

संतकबीरनगर में आयुष सिंह हत्याकांड का खुलासा, 24 घंटे में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आयुष सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, महिन्द्रा थार गाड़ी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने मंगलवार को काला गेट मगहर कबीर चौरा के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते: 1. शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर। 2. आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती। 3. सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा, थाना पुरानी बस्ती, जनपद बस्ती। घटना का विवरण: 18 अगस्त की रात करीब 9 बजे बड़ी पटखौली निवासी आयुष प्रताप सिंह (23) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चाचा रविप्रकाश सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर राज ग्लोबल अकैडमिक गोरखपुर-बस्ती हाईवे के पास थार गाड़ी में विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर आदर्श शुक्ला ने पिस्टल से आयुष सिंह को गोली मार दी। इसके बाद तीनों अभियुक्त घायल आयुष को थार से जिला अस्पताल ले गए और उसे भर्ती कराकर फरार हो गए। बरामदगी: 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस। 01 महिन्द्रा थार (रजिस्ट्रेशन नं. UP 58 AK 9111)। 03 एंड्रायड मोबाइल फोन। गिरफ्तारी टीम: कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 राजेश दूबे, उ0नि0 संजय यादव, उ0नि0 अशोक दूबे, हे0का0 पप्पू सिंह व का0 विशाल सिंह।
CITYSAMCHARDIGITAL's Other Uploads

Views: 3
संतकबीरनगर में संदिग्ध हालात में युवक की गोली लगने से मौत, तीन दोस्त हिरासत में संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के पटखौली गांव में सोमवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से 23 वर्षीय युवक आयुष प्रताप सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। प्रतिष्ठित अखबार की खबर के अनुसार, आयुष प्रताप सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ थार गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी के किनारे बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी ने पिस्टल निकाली और "टेस्टिंग" करते समय अचानक गोली चल गई, जो सीधे आयुष के सीने में जा लगी। दोस्तों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आयुष के तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पूछताछ में तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोस्तों ने स्वीकार किया है कि शराब पीते समय पिस्टल की टेस्टिंग की जा रही थी, तभी गोली चल गई। घटना के बाद घबराए दोस्तों ने आयुष के रिश्तेदार युवराज को बुलाया, जिसने मौके से पिस्टल गायब कर दी। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है। वहीं, पटखौली गांव में युवक की मौत से मातम पसरा हुआ